ETV Bharat / state

बेतिया में दोस्त ने चाकू घोंपकर की हत्या, दरवाजे पर छोड़कर हुआ फरार - बेतिया में हत्या

Murder In Bettiah: बेतिया में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर लगा है. बताया जा रहा कि मृतक के दोस्तों ने घायल होने के बाद उसे घर के दरवाजे पर छोड़ दिया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 6:17 PM IST

बेतिया: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. ताजा मामला बेतिया जिले से सामने आ रही है. जहां चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि दोस्तों ने हमला कर युवक को घायल अवस्था में घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखवना मठ निवासी राजेश पटेल के रूप में हुई है.

चाकू गोदकर की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखवना मठ में 35 वर्षीय राजेश की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक राजेश पटेल के दोस्तों ने उसकी चाकू मार कर हत्या की है और उसे उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए हैं.

पेट में घोंपा चाकू: परिजनों ने बताया कि सुबह राजेश को घायल अवस्था में उसका दोस्त राजन दरवाजे पर छोड़कर चला गया था. जब हम लोगों ने उसका पीछा किया तो वह दौड़ कर भाग गया. वहीं, घायल राजेश पटेल ने मरने से पहले बताया था कि उसे चाकू लगी है. उसके पेट में दर्द है. जिसके बाद परिजन उसे बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत: वहीं मौत के बाद पर परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक राजेश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.

"मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." - राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के जेवर की लूट, विरोध करने पर चाकू घोंपा

बेतिया: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. ताजा मामला बेतिया जिले से सामने आ रही है. जहां चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि दोस्तों ने हमला कर युवक को घायल अवस्था में घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखवना मठ निवासी राजेश पटेल के रूप में हुई है.

चाकू गोदकर की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखवना मठ में 35 वर्षीय राजेश की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक राजेश पटेल के दोस्तों ने उसकी चाकू मार कर हत्या की है और उसे उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए हैं.

पेट में घोंपा चाकू: परिजनों ने बताया कि सुबह राजेश को घायल अवस्था में उसका दोस्त राजन दरवाजे पर छोड़कर चला गया था. जब हम लोगों ने उसका पीछा किया तो वह दौड़ कर भाग गया. वहीं, घायल राजेश पटेल ने मरने से पहले बताया था कि उसे चाकू लगी है. उसके पेट में दर्द है. जिसके बाद परिजन उसे बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत: वहीं मौत के बाद पर परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक राजेश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.

"मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." - राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के जेवर की लूट, विरोध करने पर चाकू घोंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.