ETV Bharat / state

Daughter Accused Father : बेटी ने कलयुगी पिता पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप, असफल होने पर मारपीट, पुलिस ने भेजा जेल - बेटी ने पिता पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप

बिहार के बगहा (Bagaha Crime News) में एक कलयुगी पिता पर उसकी अपनी बेटी ने ही मारपीट और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. बेटी की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानें पूरा मामला

बेटी ने कलयुगी पिता पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप
बेटी ने कलयुगी पिता पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 5:32 PM IST

बगहा: जिले से बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला चौतरवा थाना क्षेत्र का है, जहां बेटी ने अपने ही पिता पर गलत काम करने के साथ साथ मारपीट करने का गम्भीर आरोप लगाया है.

पढ़ें- Nalanda Crime: बेटे का हत्यारा बना पिता, दूसरी पत्नी के बहकावे में किया रिश्तों का कत्ल

बगहा में पिता पर बेटी ने लगाए गंभीर आरोप: दरअसल युवती का कहना है कि सोमवार की रात उसके पिता द्वारा बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं गलत कार्य करने का प्रयास भी किया गया. घटना के बाद पीड़ित युवती ने पिता के विरुद्ध चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराया. लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मारपीट और गलत काम करने का प्रयास करने का आरोप: इस मामले में बगहा के SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के एक कलयुगी पिता को 24 अक्टूबर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

"घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. दर्ज एफआईआर में पीड़ित युवती ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि सोमवार की रात मारपीट कर उसे लहुलुहान कर दिया गया. इतना ही नहीं कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ गलत काम करने का असफल प्रयास करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया."- कुमार देवेंद्र, SDPO बगहा

सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि पीड़िता का आरोप बेहद गम्भीर है. लिहाजा पुलिस ने महिला का न्यायालय में 164 बयान दर्ज करवाने के साथ साथ मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं पुलिस घटना की सतही जांच में जुटी है. क्योंकि दबी जुबान से आरोपी को गांव के लोगों द्वारा उसके बेटी को पक्ष में लेकर गलत तरीके से फंसाने की भी चर्चा है. हालांकि पुलिस अभी पीड़िता के बयान के मुताबिक अनुसंधान कर रही है.

बगहा: जिले से बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला चौतरवा थाना क्षेत्र का है, जहां बेटी ने अपने ही पिता पर गलत काम करने के साथ साथ मारपीट करने का गम्भीर आरोप लगाया है.

पढ़ें- Nalanda Crime: बेटे का हत्यारा बना पिता, दूसरी पत्नी के बहकावे में किया रिश्तों का कत्ल

बगहा में पिता पर बेटी ने लगाए गंभीर आरोप: दरअसल युवती का कहना है कि सोमवार की रात उसके पिता द्वारा बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं गलत कार्य करने का प्रयास भी किया गया. घटना के बाद पीड़ित युवती ने पिता के विरुद्ध चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराया. लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मारपीट और गलत काम करने का प्रयास करने का आरोप: इस मामले में बगहा के SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के एक कलयुगी पिता को 24 अक्टूबर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

"घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. दर्ज एफआईआर में पीड़ित युवती ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि सोमवार की रात मारपीट कर उसे लहुलुहान कर दिया गया. इतना ही नहीं कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ गलत काम करने का असफल प्रयास करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया."- कुमार देवेंद्र, SDPO बगहा

सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि पीड़िता का आरोप बेहद गम्भीर है. लिहाजा पुलिस ने महिला का न्यायालय में 164 बयान दर्ज करवाने के साथ साथ मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं पुलिस घटना की सतही जांच में जुटी है. क्योंकि दबी जुबान से आरोपी को गांव के लोगों द्वारा उसके बेटी को पक्ष में लेकर गलत तरीके से फंसाने की भी चर्चा है. हालांकि पुलिस अभी पीड़िता के बयान के मुताबिक अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.