बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस टीम पर हमला किया गया है. छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. जिसमें दो दारोगा समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है.
वारंट मामले में करने गई थी छापेमारी: बताया जा रहा हैं कि मुफस्सिल थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में वारंटी रामजी महतो के घर वारंट मामले में छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में 2 दारोगा सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल दोबारा मिर्जापुर गांव पहुंची और फिर से छापेमारी कर पुलिस ने पत्थरबाजी मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्थरबाजी करने वाले 8 गिरफ्तार: बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस मिर्जापुर गांव में छापेमारी करने गई थी. इस दौरान आरोपी के घर वालों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी.
"पुलिस की टीम वारंटी रामजी महतो के घर छापेमारी करने गई थी उसे दौरान आरोपी के परिजनों ने पत्थरबाजी कर दी. इसमें 2 दारोगा सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पथराव करने वाले 8 लोगों को थाने लाया गया है."-महताब आलम, सदर एसडीपीओ, बेतिया
पढ़ें-Bettiah Crime: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार