बेतिया : बिहार के बेतिया में हथियार और गोली बरामद की गई है. दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला क्षेत्र स्थित एक घर में अवैध हथियार होने की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने छापेमारी की थी. इसी दौरान घर से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो लोडेड मैगजीन, कई राउंड गोलियां और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें : बेतिया: पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस लाइन के पीछे मिला हथियारों का जखीरा : बेतिया पुलिस लाइन के पीछे से अवैध हथियार का इतना बड़ा जखीरा बरामद होना हैरान कर देने वाला है. दरअसल, डायल 112 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक घर में रुके हुए हैं. उनके पास कई अवैध हथियार भी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को देख सभी अपराधी वहां से भागने में सफल रहे.
सभी अपराधी मौके से फरार : पुलिस जब घर में गई तो एक टेबल पर एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो लोडेड मैगजीन और दो मोबाइल फोन पड़ा हुआ था. इसके बाद डायल 112 पुलिस ने मुफस्सिल थाना पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और अवैध हथियार को जब्त कर लिया. वहीं उस घर में तीन महिलाएं भी थी. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. ताकि पता लगाया जा सके कि जो लड़के फरार हुए हैं, वह कौन थे.
"पुलिस ने हजारी पशु मेला ग्राउंड स्थित एक घर से अवैध हथियार जब्त किया है. कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस उन सभी बिंदुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी".- राकेश कुमार भास्कर, थाना अध्यक्ष, मुफस्सिल