बेतियाः बिहार के बेतिया में बाइक चोरी (Bike theft in Bettiah) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 चोर को गिरफ्तार करते हुए 12 चोरी गई बाइक बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई बेतिया नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से की. बता दें कि हाल में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. उसे लेकर पुलिस भी परेशान थी. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने थोड़ी सी राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: रेल एसपी ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
लगातार हो रही थी बाइक की चोरीः दरअसल, नगर थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी. जिसे लेकर बेतिया एसपी अमरकेश डी ने सदर एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. गठित टीम के ने बाइक चोर गिरोह पर काम करना शुरू कर दिया. इसी दौरान नगर थानाध्यक्ष राजीव यादव को सूचना मिली कि कुछ मोटरसाइकिल चोर शहर के अलग-अलग जगह छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. एक साथ छापेमारी कर सात चोरों को सात बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
मनुआपुल से पांच बाइक बरामदः मनुआपुल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5 बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है. मनुआपुल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन को गुप्त सूचना मिली की चनपटिया के रास्ते बेतिया उत्तरवारी पोखरा कुछ बाइक चोर बाइक लेकर बेचने आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छावनी चौक पर जाल बिछाया. पुलिस ने देखा कि एक अपाची बाइक पर तीन लोग सवार हैं. जांच के दौरान वह बाइक चोरी की निकली. पुलिस ने जब तीनों चोर से सख्ती से पूछताछ की तो उनके निशानदेही पर चार और चोरी की बाइक बरामद की गई.