बेतिया: जिले के नरकटियागंज में अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने गन्ना किसानों के समर्थन में विरोध मार्च किया. माले कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर चिनिमिल गेट पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. सिकटा विधायक बीरेंद्र गुप्ता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल रहे.
गन्ना किसानों के मांगों को लेकर प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने गन्ना किसानों की मांगों को लेकर विरोध-मार्च निकालते हुए चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन किया. हाथों मे तख्ती लिए किसानों ने अंबानी-अडानी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मोदी सरकार और बिहार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले तीन सालों में डीजल और कीटनाशक का मूल्य बढ़ गया है. इसकी तुलना में गन्ना का रेट नहीं बढ़ा है.
'आज देश के अन्नदाता मोदी की हिटलर शाही नीतियों के खिलाफ आन्दोलित हैं और मोदी सरकार किसानों के साथ आंख मिचोली का खेल खेल रही है. यह किसान आन्दोलन केवल किसानों का ही आन्दोलन नहीं है बल्कि देश की रोटी बचाने वालों का आन्दोलन है.'- बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, माले विधायक
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: बिहार में 21 फरवरी तक होगी धान की खरीदारी
वहीं, भाकपा विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने चीनी मिल प्रबंधक को ज्ञापन देकर गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का आच्छादित क्षेत्र की मापी और छोटे बटाईदार किसानों को चलान का ससमय मिलना चाहिए.