ETV Bharat / state

बेतिया: माले नेताओं ने की पप्पू यादव की रिहाई की मांग

author img

By

Published : May 15, 2021, 6:11 PM IST

बेतिया में माले नेताओं ने की पप्पू यादव की रिहाई की मांग की. इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ें.

bettiah ML CPI
bettiah ML CPI

बेतिया: नरकटियागंज में माले नेताओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्यव्यापी प्रतिविरोध दिवस मनाया. वहीं कोविड के नियमों का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य और केन्द्र सरकार को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर

ऑक्सीजन की कालाबाजारी
इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि देश को करोना काल में भयावक स्थिति लाने वाले प्रधानमंत्री प्रधान सेवक का कार्य न करके आदमखोर के तरह कार्य कर रहे हैं. आज देश की जनता भयावह महामारी से अपनी उल्टी गिनती गिन रही है. हर पल मौत के साये में जिन्दगी गुजर रही है. अस्पतालों का हाल चरमरा गया है. कहीं पर भाजपा के नेताओं के द्वारा एम्बुलेन्स चुरा कर घर में रखा जाता है, तो कहीं पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है.

गंगा मे फेंकी गयी लाशें
कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां वेंटिलेटर धूल फांक रही है, तो कहीं चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं हैं. देश-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सब ठीक-ठाक जुमला पेश कर चलते बन रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश के हर अस्पताल से आज कोविड मरीजों की मौत हो रही है. जिन्हें दफनाने के लिए न जगह मिल रहा है और ना ही दाह संस्कार के लिए लकड़ियां हैं. जिसका ताजा उदाहरण गंगा मे फेंके गये लाशों का ढ़ेर और गंगा किनारे दफनायी गयीं हजारों लाशें हैं. जिसका कोई आंकड़ा न तो प्रदेश और ना केन्द्र सरकार के पास है. इस प्रतिरोध दिवस पर कई माले नेता शामिल रहे.

पप्पू यादव को अविलंब करें रिहा
माले नेताओ ने संयुक्त रूप से मांग की है कि देश के प्रधानमंत्री नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ें और नीतीश सरकार मंगल पाण्डे को बर्खास्त करें. साथ ही राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करें और पप्पू यादव को अविलंब रिहा करें. टीका के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद कर हर पंचायत में सीधे तौर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से टीका देने का प्रबंधन करें. क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आधी आबादी टीका से वंचित हो जायेगी.

बेतिया: नरकटियागंज में माले नेताओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्यव्यापी प्रतिविरोध दिवस मनाया. वहीं कोविड के नियमों का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य और केन्द्र सरकार को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर

ऑक्सीजन की कालाबाजारी
इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि देश को करोना काल में भयावक स्थिति लाने वाले प्रधानमंत्री प्रधान सेवक का कार्य न करके आदमखोर के तरह कार्य कर रहे हैं. आज देश की जनता भयावह महामारी से अपनी उल्टी गिनती गिन रही है. हर पल मौत के साये में जिन्दगी गुजर रही है. अस्पतालों का हाल चरमरा गया है. कहीं पर भाजपा के नेताओं के द्वारा एम्बुलेन्स चुरा कर घर में रखा जाता है, तो कहीं पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है.

गंगा मे फेंकी गयी लाशें
कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां वेंटिलेटर धूल फांक रही है, तो कहीं चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं हैं. देश-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सब ठीक-ठाक जुमला पेश कर चलते बन रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश के हर अस्पताल से आज कोविड मरीजों की मौत हो रही है. जिन्हें दफनाने के लिए न जगह मिल रहा है और ना ही दाह संस्कार के लिए लकड़ियां हैं. जिसका ताजा उदाहरण गंगा मे फेंके गये लाशों का ढ़ेर और गंगा किनारे दफनायी गयीं हजारों लाशें हैं. जिसका कोई आंकड़ा न तो प्रदेश और ना केन्द्र सरकार के पास है. इस प्रतिरोध दिवस पर कई माले नेता शामिल रहे.

पप्पू यादव को अविलंब करें रिहा
माले नेताओ ने संयुक्त रूप से मांग की है कि देश के प्रधानमंत्री नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ें और नीतीश सरकार मंगल पाण्डे को बर्खास्त करें. साथ ही राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करें और पप्पू यादव को अविलंब रिहा करें. टीका के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद कर हर पंचायत में सीधे तौर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से टीका देने का प्रबंधन करें. क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आधी आबादी टीका से वंचित हो जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.