ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बदलाव की आंधी, 27 में 24 को मिली हार, 3 दोबारा विजयी - bihar news

पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड में तीसरे चरण में हुई पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार देर रात तक हुई. जिसमें भारी बदलाव देखने को मिला.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:33 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. इस बार पंचायत चुनाव में बदलाव की आंधी दिखाई दी. जहां देर रात आए परिणाम में 27 निवर्तमान मुखिया में से 24 धराशायी हो गये और 3 लोगों को जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतों 8 अक्टूबर को मतदान हुआ था. बदलाव की आंधी में 24 निवर्तमान मुखिया की पराजय हुई. जबकि 3 निवर्तमान मुखिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस बदलाव की आंधी में कई दिग्गज तीसरे से लेकर चौथे और पांचवे पायदान पर चले गए. इसमें परोराहा पंचायत से प्रभात बैठा और धुमनगर पंचायत से रश्मि कुमारी सबसे कम अंतर से जीत हासिल की. वहीं, 27 पंचायतों में चमुआ से बाबू साहेब तिवारी, भभटा से नवीन प्रसाद और भेड़िहरवा से तीसरी बार अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दूबे की पुनर्वापसी हुई है.

नरकटियागंज प्रखंड के 27 पंचायतों में मुखिया चुने गये. जिसमें मनवा परसी से शांति देवी, चमुआ से बाबू साहेब तिवारी, बिनवालिया से मधुमाला देवी, हरदीटेढ़ा से साजदा खातून, मलदहिया पोखरिया से सनाउल्लाह अंसारी, शेरहवा से अनूपधर दूबे, डुमरिया से दुर्गेश राव, सुगौली से रीमा देवी, बनवरिया से सुषमा देवी, धूमनगर से रश्मि कुमारी, शिकारपुर से राहुल जायसवाल, कुंडीलपुर बरगजवा से रानी सिंह, केसरिया से अलीफ तारा खातून, कुकरा से दीपक यादव, रखई से हसन तारा खातून.

वहीं, भसुरारी से सरोज देवी, हरसहरी पुरैनिया से अजीत कुमार दुबे, केहूनिया रोआरी से आभा वर्मा, परोराहा से प्रभात बैठा, सेमरी से जमीला खातून, भेड़िहारवा से अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दुबे, राजपुर तुमकड़िया से संतोष कुमार साह, सोमगढ़ से वीरेंदर कुमार सिंह, नौतनवा से वली अहमद, गोखुला से संगीता देवी, भभटा से नवीन प्रसाद और बरवा बरौली से जमाले आरा खातून को जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दौरान हंगामा करने पर 52 के खिलाफ FIR दर्ज, 5 उपद्रवियों को भेजा गया जेल

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. इस बार पंचायत चुनाव में बदलाव की आंधी दिखाई दी. जहां देर रात आए परिणाम में 27 निवर्तमान मुखिया में से 24 धराशायी हो गये और 3 लोगों को जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतों 8 अक्टूबर को मतदान हुआ था. बदलाव की आंधी में 24 निवर्तमान मुखिया की पराजय हुई. जबकि 3 निवर्तमान मुखिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस बदलाव की आंधी में कई दिग्गज तीसरे से लेकर चौथे और पांचवे पायदान पर चले गए. इसमें परोराहा पंचायत से प्रभात बैठा और धुमनगर पंचायत से रश्मि कुमारी सबसे कम अंतर से जीत हासिल की. वहीं, 27 पंचायतों में चमुआ से बाबू साहेब तिवारी, भभटा से नवीन प्रसाद और भेड़िहरवा से तीसरी बार अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दूबे की पुनर्वापसी हुई है.

नरकटियागंज प्रखंड के 27 पंचायतों में मुखिया चुने गये. जिसमें मनवा परसी से शांति देवी, चमुआ से बाबू साहेब तिवारी, बिनवालिया से मधुमाला देवी, हरदीटेढ़ा से साजदा खातून, मलदहिया पोखरिया से सनाउल्लाह अंसारी, शेरहवा से अनूपधर दूबे, डुमरिया से दुर्गेश राव, सुगौली से रीमा देवी, बनवरिया से सुषमा देवी, धूमनगर से रश्मि कुमारी, शिकारपुर से राहुल जायसवाल, कुंडीलपुर बरगजवा से रानी सिंह, केसरिया से अलीफ तारा खातून, कुकरा से दीपक यादव, रखई से हसन तारा खातून.

वहीं, भसुरारी से सरोज देवी, हरसहरी पुरैनिया से अजीत कुमार दुबे, केहूनिया रोआरी से आभा वर्मा, परोराहा से प्रभात बैठा, सेमरी से जमीला खातून, भेड़िहारवा से अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दुबे, राजपुर तुमकड़िया से संतोष कुमार साह, सोमगढ़ से वीरेंदर कुमार सिंह, नौतनवा से वली अहमद, गोखुला से संगीता देवी, भभटा से नवीन प्रसाद और बरवा बरौली से जमाले आरा खातून को जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दौरान हंगामा करने पर 52 के खिलाफ FIR दर्ज, 5 उपद्रवियों को भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.