बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर कोशिशें की जा रही हैं. जिले में भी नगर के वार्ड नंबर 18 की पार्षद सुनैना देवी अपने वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा रही हैं. इन सब में पार्षद के बेटे और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रिंकी गुप्ता भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने खुद अपने वार्ड को सैनिटाइज किया. इस दौरान पार्षद के बेटे लॉकडाउन के बीच रिक्शा चालकों, गरीब और असहाय तबके के लोगों को भोजन करा रहे हैं.
गरीब और असहाय लोगों को करा रहे है भोजन
कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर को सेनेटाइज करने का काम चल रहा है. नगर परिषद् तो शहर को सेनेटाइज कर ही रहा हैै, इसके बावजूद भी वार्ड पार्षद अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है. इसी के तहत बेतिया के वार्ड 18 की पार्षद सुनैना देवी भी इस काम में जुट गईं हैं. उनके बेटे भी अपनी सामजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं. रिंकी गुप्ता लगातार 6 दिनों से गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे है, उनका कहना है कि जबतक लॉकडाउन जारी रहेगा, तबतक इसी तरह मैं इन्हें खाना खिलाता रहूंगा,
व्यवसाई संघ के जिलाध्यक्ष हैं रिंकी गुप्ता
रोजाना सैंकड़ो गरीबों और असहाय परिवारों के पेट पालने का सारा खर्च रिंकी खुद ही वहन कर रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वर्तमान में रिंकी गुप्ता व्यवसाई संघ के जिलाध्यक्ष हैं. जिले में अनाज की कालाबाजारी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने इन्हें डोर टू डोर जाकर उचित दामों पर अनाज की बिक्री कराने का निर्देश दिया था.