बगहा: इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में हेल्थ वर्कर सहित महिला स्वाभिमान बटालियन के सैकड़ों जवानों को कोविड 19 का वैक्सीन लगाया गया. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया था.
महिला स्वाभिमान बटालियन के जवानों का टीकाकरण
वाल्मीकिनगर स्थित गोलचौक के समीप शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के भवन में अस्थायी तौर पर रह रहे महिला स्वाभिमान बटालियन के जवानों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में पहले दिन 50 जवानों को और दूसरे दिन अन्य 50 जवानों का वैक्सीनेशन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बगहा: घर में घुसा था अजगर, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारते जा रहा है. लिहाजा लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है. स्वाभिमान बटालियन के लिए विशेष तौर से आयोजित इस टीकाकरण शिविर में सीनियर सिटीजन और हेल्थ वर्कर्स को भी कोविड का टीका दिया गया. हेल्थ वर्कर मनीष कुमार बंटी ने बताया कि इस शिविर में स्वाभिमान बटालियन के 100 जवानों का टीकाकरण किया गया.