बेतिया: चनपटिया स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुने गए जिले के चनपटिया पीएचसी में कोविड वैक्सीन 'ड्राई रन' का सफल कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस दौरान ड्राइ-रन में असली वैक्सीन नहीं बल्कि वैक्सीनेशन की व्यवस्था को परखा गया. ड्राई रन के दौरान लाभार्थी के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन पर नजर रखी गई.
वैक्सीनेशन प्रक्रिया
एंट्री से लेकर वैक्सीन लगने तक कितना समय लगा यह देखा गया. ड्राई रन से पता चला कि एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने में कितना समय लग रहा है. साथ ही कर्मियों को जो प्रशिक्षण दिया गया है, वह उस पर कितना काम रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने मॉक ड्रिल के संबंध में बताया कि उक्त मॉक ड्रिल कर यह देखा गया कि यदि ऐसा कोई मरीज अस्पताल में आ जाए तो हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कैसे निपटेंगे.
तैयारियों पर जताया संतोष
डीपीएम सलीम जावेद, डब्ल्यू एचओ मॉनीटर पुरुषोत्तम कुमार चौबे, यूनिसेफ के संतोष कुमार, केयर इंडिया विनय तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि मॉक ड्रिल में अपनी कार्यक्षमता का आंकलन किया जाता है. इस दौरान जो कमियां हैं उसे पूरी करने की कोशिश की गई.
इन लोगों का हुआ वैक्सिनेशन
पीएचसी चनपटिया में मॉक-ड्रिल कार्यक्रम में डॉ अरुण पासवान, डॉ राजकिशोर प्रसाद, बीएचएम अमरेश कुमार, डॉ रत्नेश रंजन, स्वास्थ्य कर्मी दीपक शुक्ला, रजनीकांत मिश्रा सहित कुल 25 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लिया.