बेतिया(वाल्मीकिनगर): ठकराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ पीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय किया. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फुल व गुब्बारों से सजाया गया था. हालांकि वैक्सीनेशन के लिए जिन आंगनबाडी सेविकाओं का नाम सूची में दर्ज था. वे मौके पर उपस्थित नहीं थी. ऐसे में टीकाकरण के लिए लोग पहले आप-पहले आप करते दिखे. पीएचसी के आयुष चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने पहला टीका लेकर शेष लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया.
28 दिन बाद दिया जाएगा दूसरा टीका
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय व प्रबंधक जितेंन्द्र कुमार ने कहा कि टीका लेने वाले को आधे घंटे तक चिकित्सकों के देखरेख में रखा जाएगा. इसके लिए सभी सरकारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. पहले टीका के 28 दिनों के बाद इसका दूसरा डोज भी लेना जरूरी है. यह टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित व असरदार है.
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
265 लोगों का हुआ निबंधन
जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिये कुल 265 लोगो का निबंधन किया गया है. जिसमें पहले दिन 100 लोगों को टिका लगना था. लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. आंगनबाडी सेविका सुमन निषाद को स्तनपान कराने के वजह से निबंधन होने के बाद भी टिका नहीं लगाया गया.