ETV Bharat / state

बेतिया में शिविर लगाकर कोरोना की हुई जांच, दो सप्ताह में करीब 125 लोग मिले संक्रमित - अनुमंडलीय अस्पताल

बेतिया के नरकटियागंज नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच को लेकर शिविर लगाया गया. जिसमें स्थानीय लोगों में कोरोना की जांच की गई.

Camp set up for corona investigation
कोरोना जांच को लेकर लगाया गया शिविर
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:58 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित मेडिकल टीम के सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया है. शिविर में लोगों में कोरोना की जांच की गई. पहले दिन नगर के बैंक आफ बड़ौदा के पास शिविर आयोजित किया गया. शिविर में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 80 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 4 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

कोरोना जांच को लेकर लगाया गया शिविर
प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें अधिक ग्रसित वाले व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही अन्य पॉजिटिव मरीज को होम आईसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि यदि नगर के वार्ड प्रतिनिधियों की ओर से कोरोना की जांच की मांग की जाती है. तो वार्ड में भी शिविर आयोजित कर जांच किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में मेडिकल टीम की ओर से पूरी सुरक्षा बरती गई है.

सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा पालन
वहीं, जांच कराने आए लोगों में सतर्कता बरतने को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर प्रबंधक विनय रंजन, मेडिकल टीम में अलीईमाम, उपेंद्र वर्मा, सुरेश मिश्र समेत वार्ड 15 के पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल मौजूद रहे. अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यवाहक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई हक ने बताया कि नगर में विगत दो सप्ताह में लगभग सवा सौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना के बढ़े संक्रमण को देखते हुए शहर में शिविर लगाकर रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच की जा रही है.

बेतिया(नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित मेडिकल टीम के सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया है. शिविर में लोगों में कोरोना की जांच की गई. पहले दिन नगर के बैंक आफ बड़ौदा के पास शिविर आयोजित किया गया. शिविर में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 80 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 4 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

कोरोना जांच को लेकर लगाया गया शिविर
प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें अधिक ग्रसित वाले व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही अन्य पॉजिटिव मरीज को होम आईसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि यदि नगर के वार्ड प्रतिनिधियों की ओर से कोरोना की जांच की मांग की जाती है. तो वार्ड में भी शिविर आयोजित कर जांच किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में मेडिकल टीम की ओर से पूरी सुरक्षा बरती गई है.

सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा पालन
वहीं, जांच कराने आए लोगों में सतर्कता बरतने को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर प्रबंधक विनय रंजन, मेडिकल टीम में अलीईमाम, उपेंद्र वर्मा, सुरेश मिश्र समेत वार्ड 15 के पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल मौजूद रहे. अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यवाहक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई हक ने बताया कि नगर में विगत दो सप्ताह में लगभग सवा सौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना के बढ़े संक्रमण को देखते हुए शहर में शिविर लगाकर रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.