बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए (Corona Update of West Champaran) है. सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव मिले लोग अपने घरों में होम क्वारंटाइन में हैं. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए चिकित्सकों की टीम उनके संपर्क में है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'
मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मिले लोगों में डीएम आवास पर तैनात एक कर्मी, जीएमसीएच के दो कर्मी तथा एसएसबी जवान भी शामिल हैं. इनके अलावे, नगर के इलमराम चौक, परवतिया टोला, क्रिश्चन क्वार्टर, खुशी टोला में एक-एक संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिरिसिया ओपी, चंद्रपुर, बिनवलिया, खड्डा में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं.
पश्चिमी चंपारण जिले के पिछले आंकड़े के मुताबिक अब संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है. GMCH में कोरोना मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था है कि नहीं इसके लिए जीएमसीएच का डीएम कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. ऑक्सीजन की सप्लाई कैसी है.
'हमारे यहां ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था है. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.' - कुंदन कुमार, डीएम
गौरतलब है कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8,489 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- 'जाति' पर तेजस्वी-नीतीश साथ-साथ, पढ़ें RJD के एकतरफा प्यार की इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें- नीतीश पर शिवानंद तिवारी ने चलाया शब्दबाण- 'गांधी के खिलाफ गालियां सुनकर कैसे चुप रहते हैं सीएम'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP