ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: चैती छठ पर्व पर भी पड़ा कोरोना का साया, महंगे हुए पूजा के सामान - छठ में उपयोग होने वाले सामान हुए महंगे

छठ पर्व पर भी कोरोना का साया दिख रहा है. व्रती इस बार कोरोना के कारण घर पर ही छठ करने की तैयारी में है. पर्व में इस्तेमाल करने वाले सामान महंगे मिल रहे हैं. फल, फूल, घी आदि सामाग्री महंगे मिल रहे हैं.

छठ पर्व पर भी पड़ा कोरोना का साया
छठ पर्व पर भी पड़ा कोरोना का साया
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:48 PM IST

पश्चिम चंपारण: आज से चैती छठ की शुरुआत हो रही है. जिनके घर चैती छठ होती है वहां तैयारी शुरू कर दी गई है. आस्था के इस पर्व के लिए खरीदारी शुरू हो गई है. सामान की खरीदारी में भी लोग सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन छठ पर्व पर भी कोरोना का साया दिख रहा है. कोरोना के कारण घर पर ही छठ करने की तैयारी है. पर्व में उपयोगी सामान महंगे हैं. फल, फूल, डालडा घी आदि सामाग्री महंगे मिल रहे हैं. दुकानदार बचन कुमार ने बताया कि कुछ सामग्रियों की कीमत बढ़ी है. जिस कारण महंगे रेट में सामान बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: छठ मेला के आयोजन पर लगी रोक, SDO ने कहा- इस बार घर पर ही मनाएं पर्व

'समर्पण के साथ पर्व फलदाई होता है'
आचार्य राकेश मिश्रा ने बताया कि आस्था और समर्पण का भाव से किया गया पर्व फलदाई होता है. इस वर्ष कोरोना का प्रभाव है. इस कारण घर में ही पर्व मनाना उचित है. लेकिन पर्व में पूरी पवित्रता होनी चाहिए. आचार्य राकेश मिश्रा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार छठी माता भगवान सूर्य की मानस बहन हैं. इसलिए छठ के व्रत में छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है.

'यह व्रत महिलाओं के द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है. मान्यता के अनुसार छठी मईया संतान की रक्षा करती हैं. सूर्यदेव की उपासना से आरोग्यता प्राप्त होती है.' : राकेश मिश्रा, आचार्य

ये भी पढ़ें- सीएम आवास तक पहुंचा कोरोना, आधा दर्जन लोग मिले संक्रमित, पार्टी दफ्तरों का भी यहीं है हाल

कोरोना के कारण घाट पर जाने से परहेज कर रहीं हैं महिलाएं
छठ व्रती पूनम देवी ने बताया कि पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. पर्व को लेकर घर में उल्लास है. लेकिन कोरोना के कारण इस साल घर पर ही व्रत करेंगी. चनपटिया के बरवाचाप की प्रियंका चौबे ने बताया कि चैती छठ श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. छठ माता से जो भी मांगा जाता है वह पूर्ण होता है.

पश्चिम चंपारण: आज से चैती छठ की शुरुआत हो रही है. जिनके घर चैती छठ होती है वहां तैयारी शुरू कर दी गई है. आस्था के इस पर्व के लिए खरीदारी शुरू हो गई है. सामान की खरीदारी में भी लोग सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन छठ पर्व पर भी कोरोना का साया दिख रहा है. कोरोना के कारण घर पर ही छठ करने की तैयारी है. पर्व में उपयोगी सामान महंगे हैं. फल, फूल, डालडा घी आदि सामाग्री महंगे मिल रहे हैं. दुकानदार बचन कुमार ने बताया कि कुछ सामग्रियों की कीमत बढ़ी है. जिस कारण महंगे रेट में सामान बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: छठ मेला के आयोजन पर लगी रोक, SDO ने कहा- इस बार घर पर ही मनाएं पर्व

'समर्पण के साथ पर्व फलदाई होता है'
आचार्य राकेश मिश्रा ने बताया कि आस्था और समर्पण का भाव से किया गया पर्व फलदाई होता है. इस वर्ष कोरोना का प्रभाव है. इस कारण घर में ही पर्व मनाना उचित है. लेकिन पर्व में पूरी पवित्रता होनी चाहिए. आचार्य राकेश मिश्रा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार छठी माता भगवान सूर्य की मानस बहन हैं. इसलिए छठ के व्रत में छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है.

'यह व्रत महिलाओं के द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है. मान्यता के अनुसार छठी मईया संतान की रक्षा करती हैं. सूर्यदेव की उपासना से आरोग्यता प्राप्त होती है.' : राकेश मिश्रा, आचार्य

ये भी पढ़ें- सीएम आवास तक पहुंचा कोरोना, आधा दर्जन लोग मिले संक्रमित, पार्टी दफ्तरों का भी यहीं है हाल

कोरोना के कारण घाट पर जाने से परहेज कर रहीं हैं महिलाएं
छठ व्रती पूनम देवी ने बताया कि पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. पर्व को लेकर घर में उल्लास है. लेकिन कोरोना के कारण इस साल घर पर ही व्रत करेंगी. चनपटिया के बरवाचाप की प्रियंका चौबे ने बताया कि चैती छठ श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. छठ माता से जो भी मांगा जाता है वह पूर्ण होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.