बेतिया(नौतन): कोविड-19 संक्रमण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बना रहे रसोइयों की मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. जिससे नाराज रसोइयों ने रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष लाल बाबू राम के नेतृत्व में नौतन अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. साथ ही रसोइयों ने प्रदर्शन करते हुए अंचलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.
रसोइयों ने किया प्रदर्शन
क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बना चुकी रसोइयों का कहना है कि कोविड-19 के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में हमने खाना बनाया और प्रवासी मजदूरों को खिलाया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक हमें अपनी मजदूरी नहीं मिली है. उनका कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग ड्यूटी पर लगाए गए थे उन सभी का भुगतान हो चुका है. सिर्फ रसोइयों का नहीं हुआ है.
कार्य के भुगतान की मांग
रसोइयों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारा भुगतान नहीं होता है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. वहीं, नौतन अंचलाधिकारी कुमार भास्कर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक राशि नहीं मिली है. राशि आते ही रसोइयों की मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा.