बेतिया: जिले के बगहा के मदनपुर मोड़ से यूपी के पनियहवा तक बन रहे सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर से रूक गया है. यह तीसरी बार है जब काम शुरू होने के बाद वन विभाग ने इसे रोक दिया है. दिलचस्प बात ये है कि 30 सालों से प्रस्तावित इस सड़क का दर्जनों बार टेंडर हुआ और टेंडर कैंसिल हुआ. अब हाल ही में जब 15 दिन पहले से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ तो वन विभाग ने तीसरी बार पेंच फंसाया है.
वन विभाग ने वन कानून का हवाला देते हुए मापदंडों के अनुसार काम नहीं करने की बात कहकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. बता दें कि यह मदनपुर-पनियहवा सड़क वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को कुशीनगर पर्यटन स्थल से जोड़ती है. सड़क के कायाकल्प न होने से पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित होता है और विदेशी पर्यटक यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल क्षेत्र से होकर गुजरने वाले इस 20 किमी सड़क का अब तक कई बार टेंडर हुआ, लेकिन हर बार वन विभाग के हस्तक्षेप के कारण ये कैंसिल हो गया.
आंदोलन के मूड में हैं स्थानीय
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सालों से बिल्कुल जर्जर हालत में है. बरसात के समय इस सड़क ऐसे गड्ढे होते हैं कि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है. हालांकि स्थानीय जदयू नेता बबुआ जी सिंह कई दफा आलाधिकारियों से लेकर सीएम के पास इसकी शिकायत लेकर जा चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में जदयू नेता का कहना है कि वन विभाग अगर अपने अड़ियल रवैये को खत्म नहीं करता है तो इस सड़क के लिए जनांदोलन भी होगा.