बेतिया: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर पदयात्रा की. स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल के गांव मुरली भैरहवा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद वहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भितिहरवा आश्रम तक कांग्रेस नेताओं ने पदयात्रा की.
'इसी भूमि से पहला किसान आंदोलन हुआ था. यहीं से सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी. आज फिर किसान खतरे में है. सरकार की ओर से काला कानून लाया गया है. जिसका विरोध प्रदर्शन जारी है. कृषि कानून से सिर्फ पंजाब और हरियाणा के किसान प्रभावित नहीं है, उस कानून से देश के तमाम किसान प्रभावित होंगे. जरूरत है चम्पारण से भी एक शुरुआत की जाये और इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाए'- भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रभारी
ये भी पढ़ें- मानव श्रृंखला फेल, जनता ने कुर्सी के लालची विपक्ष को दिया जवाब -बीजेपी प्रवक्ता
किसानों को करें जागरूक
वहीं, कांग्रेस प्रभारी ने लोगों में जोश भरने के लिए गांव-गांव किसानों के बीच जाने की बात कही. साथ ही कार्यकर्ताओं से कृषि कानून के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कहा है. इस पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.