ETV Bharat / state

बगहा में शीतलहर का कहर, चंदा इकट्ठा कर ऑटो चालकों ने की अलाव की व्यवस्था

Cold Wave In Bagaha: बगहा में शीतलहर का कहर बढ़ने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जला कर इससे निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. बगहा रेलवे स्टेशन पर ऑटो और रिक्शा चालक चंदा जमा कर अलाव जला रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में शीतलहर
बगहा में शीतलहर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 2:34 PM IST

बगहा में शीतलहर का कहर

बगहा: उत्तर बिहार समेत बगहा में ठंड का सितम जारी है. सर्द हवाओं के साथ सुबह-शाम घना कोहरा लग रहा है, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही में दिक्कत हो रही है. वाहनों के हेड लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है. बगहा समेत आसपास के इलाकों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. यहां भी सर्दी और बढ़ती ठंड ने आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक और दैनिक यात्रियों को हो रही है.

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिगड़ते मौसम से ठिठुर रहे हैं. आलम यह है कि चौक चौराहों पर लोग खुद से लकड़ियां चुनकर और कूड़ा इकट्ठा कर अलाव जला रहे हैं. ऑटो चालक प्रमोद ने बताया कि "प्रशासन की ओर से अभी यहां कहीं भी सार्वजनिक स्थलों पर न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और ना ही गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया है. ऐसे में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड और अनुमण्डल कार्यालय चौक पर आने-जाने वाले लोगों को खस दिक्कत आ रही है. हम लोग चंदा लेकर अलाव जला रहे हैं."


8 से 10 डिग्री तक पहुंच पारा: बता दें कि बगहा गंडक नदी तट पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ इलाका है. यहीं वजह है कि यहां अचानक मौसम में बदलाव आया है और कनकनी बढ़ गई है. रात में पारा लुढ़ककर 8 से 10 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. हालांकि एहतियातन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमण्डल अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. बगहा नगर पालिका परिषद प्रशासन भी चिन्हित स्थलों पर अलाव के इंतजाम में जुटा है. जो लोग सड़कों पर मौजूद हैं उनका कहना है कि कहीं पर भी अलाव की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है.

मौसम को लेकर जारी हुई अलर्ट: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा है. साथ ही यह भी सूचित किया है कि अभी शीतलहर का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है. लिहाजा कोल्ड वेव खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में नगर पालिका और प्रशासन द्वारा शहर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव का इंतजाम निहायत जरूरी है.

पढ़ें-

रहिए सावधान, बिहार में नए साल में बढ़ेगी और ठंड और कनकनी, किसानों से मौसम विभाग ने की ये अपील

गया में ठंड का सितम, कोहरे में लिपटा जिला, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

बेतिया में घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, अलाव की व्यवस्था को लेकर नगर निगम उदासीन

बगहा में शीतलहर का कहर

बगहा: उत्तर बिहार समेत बगहा में ठंड का सितम जारी है. सर्द हवाओं के साथ सुबह-शाम घना कोहरा लग रहा है, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही में दिक्कत हो रही है. वाहनों के हेड लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है. बगहा समेत आसपास के इलाकों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. यहां भी सर्दी और बढ़ती ठंड ने आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक और दैनिक यात्रियों को हो रही है.

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिगड़ते मौसम से ठिठुर रहे हैं. आलम यह है कि चौक चौराहों पर लोग खुद से लकड़ियां चुनकर और कूड़ा इकट्ठा कर अलाव जला रहे हैं. ऑटो चालक प्रमोद ने बताया कि "प्रशासन की ओर से अभी यहां कहीं भी सार्वजनिक स्थलों पर न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और ना ही गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया है. ऐसे में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड और अनुमण्डल कार्यालय चौक पर आने-जाने वाले लोगों को खस दिक्कत आ रही है. हम लोग चंदा लेकर अलाव जला रहे हैं."


8 से 10 डिग्री तक पहुंच पारा: बता दें कि बगहा गंडक नदी तट पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ इलाका है. यहीं वजह है कि यहां अचानक मौसम में बदलाव आया है और कनकनी बढ़ गई है. रात में पारा लुढ़ककर 8 से 10 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. हालांकि एहतियातन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमण्डल अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. बगहा नगर पालिका परिषद प्रशासन भी चिन्हित स्थलों पर अलाव के इंतजाम में जुटा है. जो लोग सड़कों पर मौजूद हैं उनका कहना है कि कहीं पर भी अलाव की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है.

मौसम को लेकर जारी हुई अलर्ट: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा है. साथ ही यह भी सूचित किया है कि अभी शीतलहर का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है. लिहाजा कोल्ड वेव खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में नगर पालिका और प्रशासन द्वारा शहर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव का इंतजाम निहायत जरूरी है.

पढ़ें-

रहिए सावधान, बिहार में नए साल में बढ़ेगी और ठंड और कनकनी, किसानों से मौसम विभाग ने की ये अपील

गया में ठंड का सितम, कोहरे में लिपटा जिला, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

बेतिया में घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, अलाव की व्यवस्था को लेकर नगर निगम उदासीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.