बेतियाः बिहार के बेतिया सीएमओ की गाड़ी दुर्घनाग्रस्त (Bettiah CMO car Accident) हो गई. अनियंत्रित स्कॉर्पियो दो बाइक सवार को रौंदते हुए दुकान में घुस गई. इस घटना में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के मोहर्रम चौकी की गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसबीआई ब्रांच मैनेजर घायलः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो काफी तेज गति में थी. इसी दौरान दो बाइक सवार को धक्का मार दिया. इसके तुरंत बात सड़क किनारे दीवार को तोड़ते हुए गाड़ी दुकान में घुस गई. जख्मी युवक की पहचान कुमारबाग एसबीआई ब्रांच के मैनेजर अमित राज के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा झतिग्रस्त हो गया है.
'नशे में था चालक': घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसपर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया लिखा हुआ है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था, इसी कारण हादसा हो गया है. हालांकि चालक ने इस बात से इनकार किया है. वह बता रहा है कि दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया, उसने शराब नहीं पी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ कर थाने ले गई.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल पहुंची. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः Bihar News: बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं को बोलेरो ने उड़ाया, बोनेट पर घसीटते हुए रौंदा.. देखें VIDEO
यह भी पढ़ेंः Bihar Rail Accident : बेतिया में दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस, बोगियां के बगैर पटरी पर दौड़ी इंजन
यह भी पढ़ेंः West Champaran News: बेतिया में रेल ट्रैक पर हादसा, 'टावर वैगन' की चपेट में आए गन्ना लदा वाहन और कार