बेतिया: बिहार के बेतिया के संत जेवियर स्कूल (Bettiah St. Xavier School) में दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. जिनमें से चार बच्चों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. बताया जा रहा है की स्कूल में अग्निशमन विभाग के द्वारा आग लगने से बचाव के लिए मॉक ड्रिल (Mock Drill in School) किया जा रहा था. बच्चे खुले आसमान में धूप में प्रशिक्षण ले रहे थे. तभी बच्चे एक एक कर बेहोश होने लगे. इसके बाद काफी देर तक स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
पढ़ें-मधेपुरा में परोसा गया जहरीला मिड डे मील.. खाते ही 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार
बेतिया में मॉक ड्रिल के दौरान कई बच्चे बेहोश : तबीयत बिगड़ने (Children health deteriorated in Bettiah) के बाद बच्चों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ बच्चे प्राइवेट अस्पताल में हैं तो कुछ बच्चों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. वहीं घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की बच्चों को धूप लगी होगी या खाना खाने में विलम्ब होने के कारण ऐसी घटना घटी है. बहरहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं लेकिन जो घटना घटी है उसमे लापरवाही की बात सामने आ रही है.
आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल: बताया जाता है कि अग्निशमन विभाग की ओर से बेतिया के संत जेवियर स्कूल में माक ड्रिल कराया जा रहा था. इसके लिए बच्चों को स्कूल के मैदान में बैठाया गया था. मॉक ड्रिल के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगाकर इसे गैस से बुझाया गया.
तेज धूप में बच्चों को बैठाया गया: स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी की फायर ब्रिगेड की ओर से एक डेमो रखा गया था. साढ़े दस से ग्यारह के बीच यह डेमो था. अगर कभी आग लग जाए तो क्या करना चाहिए इसकी जानकारी बच्चों को दी गई. बच्चों को मैदान में बैठाया गया था. बच्चे डेमो से दूर बैठाए गए थे.
"आधे घंटे बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाना नहीं खाने के कारण ऐसा हो सकता है. बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत की जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया. कुछ बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. 6 बच्चों को अस्पताल भेजा गया है."- स्कूल प्रिंसिपल, संत जेवियर