पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया (Crime In Bettiah) के लौरिया थाना (Lauriya Thana) के धोबनी सुगौली में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल मासूम झगड़ा देखने गया था. उसी दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध पत्थरबाजी (Stone Pelting) होने लगी, जिससे बच्चा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय : मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प, एक दूसरे पर जमकर चले ईट-पत्थर
खून से लथपथ बच्चे के शव को आरोपियों ने उसके दरवाजे पर रख दिया और फरार हो गए. मृतक की पहचान बृजेश मुखिया के पुत्र 8 साल के मनीष कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता बृजेश मुखिया की शिकायत पर उसके दो पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मृत बच्चे के पिता ने बताया कि वह गोरखपुर में पोलदारी का काम करता है. घर पर उनकी पत्नी प्रेमशीला देवी अपने तीन बेटों रामबली कुमार, मनीष कुमार और राजबली कुमार के साथ थी. इसी बीच पड़ोसी राजन मुखिया और छोटा मुखिया के परिजनों में मारपीट शुरू हो गई.
बृजेश का पुत्र मनीष घर से निकलकर झगड़ा देखने चला गया. आरोप है कि मनीष की हत्या उसके सिर पर ईंट मारकर कर दी गई. उसके बाद हत्यारों ने मनीष के शव को दरवाजे पर लाकर रख दिया और फरार हो गए.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोरखपुर में काम कर रहे मनीष के पिता बृजेश को दी. बृजेश देर रात घर पहुंचा. रात भर बच्चे के शव को गोद में लिए माता और पिता विलाप करते रहे. सुबह होते ही बृजेश अपने बेटे का शव लेकर लौरिया थाना पहुंच गए और दो पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College & Hospital) भेज दिया गया है. साथ ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
यह भी पढ़ें- महिला से पिटाई के विरोध में दो पक्षों में जमकर हुई रोड़ेबाजी, घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा इलाका
यह भी पढ़ें- वैशालीः आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग, 3 घायल