पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के हरपुर गड़वा भोगाड़ी में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत (Child Dies due to Drowning) हो गई है. म़तक बच्चा मंगलवार सुबह से ही गायब था. बुधवार को गांव के पास स्थिति पोखर में उसका शव उतराया देख गांव वालों ने परिजनों को जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
मृत बच्चे की पहचान हरपुर गड़वा भोगाड़ी वार्ड नंबर 20 निवासी नेसार अहमद के 10 वर्षीय पुत्र इरशाद आलम के रूप में हुई है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा पोखर के पास क्यों गया था और कैसे डूबा? इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बच्चा घर से निकला था. लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. खोजबीन के दौरान आज सुबह गांव के पास ही पोखर में बच्चें का शव मिला.
ये भी पढ़ें- नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत
मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोखर से एक बच्चें का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.