ETV Bharat / state

नेपाल से बिहार में हो रही थी नशे की तस्करी, SSB ने करोड़ों का चरस-गांजा पकड़ा - Etv bharat

बेतिया में करोड़ों रुपए का चरस और गांजा जब्त किया गया है. नेपाल से देर रात दो लोग उसे ला रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

बेतिया में दो तस्कर गिरफ्तार
बेतिया में दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:38 PM IST

बेतिया: बेतिया में करोड़ों रुपए का चरस और गांजा जब्त (Charas and Ganja Seized in Bettiah) किया गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल से उसे लाया जा रहा था. इनरवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चरस और गांजा जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में एस‌एसबी और स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में टैंकर से पांच करोड़ का गांजा बरामद, तस्कर फरार

इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार और एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 419 के रास्ते मादक पदार्थ का खेप आने वाला है. सूचना के आलोक में थाना के स‌अनि रंजीत सिंह और एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश, एसआईजीडी दर्शन कुमार, एसीजीडी धनंजय कुमार, आजाद बशीर खान और करतार सिंह के साथ एक टीम बनाकर नाका लगाया गया. मंगलवार के अहले सुबह सवा तीन बजे कुछ संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से सिर पर बोरा लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.

पुलिस और एसएसबी के जवानों ने तुरंत कार्रवाई में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. साथ ही एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा. उसके बाद संदिग्धों के पास से जब्त बोरों की जांच की गई तो साढ़े ग्यारह किलो गांजा और आठ किलो चरस बरामद किया गया. जब्त गांजा और चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ चौसठ लाख साठ हजार रुपए आंकी गई है.

गांजा और चरस के साथ इनरवा के मुस्तफा अंसारी के साथ-साथ हरियाणा के जिला कैथल के खेंडी सिंदवारा निवासी शमशेर मियां को गिरफ्तार किया गया. वहीं इनरवा का फैयाज चकमा देकर भागने में सफल रहा. इनरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर ली गई है. मादक पदार्थ के साथ धराए शमशेर और मुस्तफा अंसारी को जेल भेज दिया गया है. भागे हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द दबोच लिया जायेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बेतिया में करोड़ों रुपए का चरस और गांजा जब्त (Charas and Ganja Seized in Bettiah) किया गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल से उसे लाया जा रहा था. इनरवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चरस और गांजा जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में एस‌एसबी और स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में टैंकर से पांच करोड़ का गांजा बरामद, तस्कर फरार

इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार और एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 419 के रास्ते मादक पदार्थ का खेप आने वाला है. सूचना के आलोक में थाना के स‌अनि रंजीत सिंह और एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश, एसआईजीडी दर्शन कुमार, एसीजीडी धनंजय कुमार, आजाद बशीर खान और करतार सिंह के साथ एक टीम बनाकर नाका लगाया गया. मंगलवार के अहले सुबह सवा तीन बजे कुछ संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से सिर पर बोरा लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.

पुलिस और एसएसबी के जवानों ने तुरंत कार्रवाई में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. साथ ही एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा. उसके बाद संदिग्धों के पास से जब्त बोरों की जांच की गई तो साढ़े ग्यारह किलो गांजा और आठ किलो चरस बरामद किया गया. जब्त गांजा और चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ चौसठ लाख साठ हजार रुपए आंकी गई है.

गांजा और चरस के साथ इनरवा के मुस्तफा अंसारी के साथ-साथ हरियाणा के जिला कैथल के खेंडी सिंदवारा निवासी शमशेर मियां को गिरफ्तार किया गया. वहीं इनरवा का फैयाज चकमा देकर भागने में सफल रहा. इनरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर ली गई है. मादक पदार्थ के साथ धराए शमशेर और मुस्तफा अंसारी को जेल भेज दिया गया है. भागे हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द दबोच लिया जायेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.