ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: मॉब लिंचिंग में शामिल 12 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान - mob lynching

मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बगहा पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है. जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है.

बच्चा चोरी का अरोप लगाकर पीटती भीड़
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 12:09 PM IST

पश्चिमी चंपारण: राज्य में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अफवाहों पर विश्वास कर के लोग किसी पर भी बच्चा चोरी का आरोप लगाकर मारने-पीटने लगते हैं. सूबे के लगभग सभी जिलों से मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही मामला पश्चिमी चंपारण के रामनगर, धनहा, चौतरवा और पटखौली थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. जहां भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर अंजान व्यक्ति को खूब पीटा. घटना के बाद बगहा पुलिस ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

पश्चिमी चंपारण
बच्चा चोरी का अरोप लगाकर पिटाई करती भीड़

पुलिस चला रही जागरुकता अभियान
पुलिस ने अफवाहों की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों की पहचान की है. जिले के चार थानों में तकरीबन दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बगहा पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है. जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. बगहा एसपी राजीव रंजन ने भी अफवाहों से बचने की अपील लोगों से की है. वहीं, जिन चार थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के अफवाह में जिस व्यक्ति को मारा गया. वो सभी मानसिक विक्षिप्त या भिखारी निकले.

मॉब लिंचिंग में शामिल 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ

शनिवार को ही चंपारण में हुई मॉब लिंचिंग
शनिवार को चम्पारण के बलुआ चौक पर एक गरीब वृद्ध भीड़ के हत्थे चढ़ गया. बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और वृद्ध को पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने वृद्ध की तब तक पिटाई की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. भीड़ में से ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही घटना वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई और वृद्ध को भीड़ के कहर से बचाया. पुलिस ने तुरंत ही वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पश्चिमी चंपारण: राज्य में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अफवाहों पर विश्वास कर के लोग किसी पर भी बच्चा चोरी का आरोप लगाकर मारने-पीटने लगते हैं. सूबे के लगभग सभी जिलों से मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही मामला पश्चिमी चंपारण के रामनगर, धनहा, चौतरवा और पटखौली थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. जहां भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर अंजान व्यक्ति को खूब पीटा. घटना के बाद बगहा पुलिस ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

पश्चिमी चंपारण
बच्चा चोरी का अरोप लगाकर पिटाई करती भीड़

पुलिस चला रही जागरुकता अभियान
पुलिस ने अफवाहों की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों की पहचान की है. जिले के चार थानों में तकरीबन दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बगहा पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है. जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. बगहा एसपी राजीव रंजन ने भी अफवाहों से बचने की अपील लोगों से की है. वहीं, जिन चार थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के अफवाह में जिस व्यक्ति को मारा गया. वो सभी मानसिक विक्षिप्त या भिखारी निकले.

मॉब लिंचिंग में शामिल 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ

शनिवार को ही चंपारण में हुई मॉब लिंचिंग
शनिवार को चम्पारण के बलुआ चौक पर एक गरीब वृद्ध भीड़ के हत्थे चढ़ गया. बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और वृद्ध को पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने वृद्ध की तब तक पिटाई की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. भीड़ में से ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही घटना वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई और वृद्ध को भीड़ के कहर से बचाया. पुलिस ने तुरंत ही वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Intro:ख़बर बगहा से है जहां लगातार बच्चा चोरी के आरोप में मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं रामनगर, धनहा, और बगहा व पटखौली के बाद अब चौतरवा में भीड़ ने कानून हाथ में लिया है जिसके बाद अब बगहा में बड़ी कार्रवाई हुई है ।



Body:बगहा पुलिस ज़िला के चार थाना क्षेत्रों में दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है इनमें नगर थाना, रामनगर थाना और धनहा समेत पटखौली और चौतरवा थाना क्षेत्र में घटी मॉब लिंचिग की घटना और अफ़वाहों में पड़कर कानून हाथ में लेने वाले लोगों की पहचान की गई है ।
बताया जा रहा है कि बगहा के इन अलग अलग थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए सभी आरोपी भिखारी, अर्द्ध विक्षिप्त और भटके राही निकले हैं जो बिल्कुल बेकसूर साबित हुए हैं ।
मीडिया की ख़बर पर बगहा पुलिस प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई है जो ज़िला भर के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी के साथ लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं ।
बगहा एसपी राजीव रंजन ने भी अफ़वाहों से बचने की लोगों से अपील किया है।
दरअसल बच्चा चोरी की अफवाह की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए बगहा पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है । अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के साथ ही जागरूकता के लिए प्रशासन ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफवाहों से बचने की अपील कर रहा है।
आपको बताएं की बिहार के अन्य जिलों के साथ ही बगहा में हाल के दिनों में कई बच्चा चोरी की अफवाह ने मानसिक रूप से विक्षिप्त और राहगीरों समेत भिखारियों पर भीड़ ने सितम बरपाया। हालांकि पुलिस ने फौरन पहुंचकर मॉब लिंचिंग की वारदात को टाल दिया जो अच्छी बात है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। कहीं सरेआम बच्चा चोर कहकर विक्षिप्त को पीटा गया तो कहीं महिलाओं को बच्चा चोर कह कर भीड़ ने अपना कहर बरपाया । हालांकि किसी भी मामले में बच्चा चोरी से जुड़े कोई तथ्य सामने नहीं आए और सभी मामले महज अफवाह बनकर रह गए। ऐसे में अफवाह को लेकर बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है।
बाइट-राजीव रंजन,एसपी ,बगहाConclusion:अब देखना होगा कि बच्चा चोरी की अफ़वाह फ़ैलाने वालों पर पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम कितना कारगर साबित होता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.