बेतिया: खेल स्टेडियम में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कैंसर जागरुकता जांच शिविर लगाया गया. शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, नप सभापति गरिमा सिकारिया समेत शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
'अब लाइलाज नहीं है कैंसर'
कैंसर जागरुकता शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं है. बस लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. केंद्र सरकार ने कैंसर की बीमारी से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया है. साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर और अनंत कुमार कैंसर को लेकर गैर जिम्मेदार रहे. वहीं, कैंसर के प्रति जागरूक होने से मनीषा कोईराला और सोनाली बेंद्रे आज कैंसर मुक्त जीवन जी रहीं हैं.
'नशापान ना करना लोगों की नैतिक जिम्मेदारी'
डॉ. संजय जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खैनी, तांबाकू और धुम्रपान का इस्तेमाल ना करें. नशापान नहीं करना भी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने लोगों को अपना उदाहरण देते हुए समझाया कि मैं खुद भी सुपारी तक नहीं खाता हूं.