बेतिया (वाल्मीकिनगर): बाघों की गिनती के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. टाइगर रिजर्व प्रशासन वन प्रमंडल 2 के गनोली, हर्नाटांड़, वाल्मीकिनगर, मदनपुर, चिउंटाहां आदि वन क्षेत्रों में कैमरे लगा रहा है.
बाघों की संख्या 40 के पार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में बाघों की संख्या में वृद्धि के संकेत मिले हैं. ऐसा अनुमान है कि वयस्क बाघों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है. इनमें शावकों की संख्या अलग है. ट्रैप कैमरे की मदद से इनकी संख्या का निश्चित अनुमान टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा गणना कर लगाया जाएगा. इसकी रिपोर्ट एनटीसीए को सौंपी जाएगी.
500 कैमरे लगाए जाएंगे
वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने कहा "वन प्रमंडल 2 में ट्रैप कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस कार्य में लगभग एक माह लगेंगे. वन प्रमंडल 2 में 500 कैमरे लगाए जाएंगे. एक माह के बाद कैमरों को वन प्रमंडल एक में लगाया जाएगा."
"प्रति वर्ष वाल्मीकि टाइगर रिजर्व रूटीन के मुताबिक यह गणना का कार्य कराती है. 2018 और 2019 का रिपोर्ट एनटीसीए को सौंप दिया गया है. ट्रैप कैमरा में जितनी भी तस्वीर आएंगी उन्हें प्रत्येक सप्ताह निकालकर देखा जाता है. उसके अनुसार बाघों की संख्या की जानकारी होती है."- हेमकांत राय, वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक