बेतिया: जिले में दबंगों ने एक ऑटो चालक को जमकर पीटा. इसके बाद घटना से आक्रोशित ऑटो चालकों ने कालीबाग थाने का घेराव किया. वहीं, पुलिस की ओर से आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ऑटो चालक ने हंगामा खत्म किया. साथ ही उन्होंने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी.
पैसा नहीं देने पर ऑटो चलक से की मारपीट
ऑटो चालकों का कहना है कि जिले के छावनी चौक पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती पैसे की वसूली की जा रही है. शहर के सभी ऑटो चालकों से अवैध रूप से दस रुपये वसूल किया जा रहा है और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. वहीं, ऑटो से सवारी उतार ली जाती है और बस में बैठा दिया जाता है. विरोध करने पर उन्हें डंडे से पीटा जाता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने चालकों का आवेदन ले लिया है और कहा है कि जल्द मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर जांच में मारपीट की बात सामने आई तो आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई का भरोसा मिलने पर ऑटो चालकों ने हंगामा खत्म किया.