पश्चिम चंपारण: जिले के लौरिया विधानसभा सीट से राजद से बागी हुए रणकौशल प्रताप सिंह ने बीएसपी की टिकट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो पार्टी के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें लौरिया विधानसभा से अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इसलिए वो बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
लौरिया विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह ने कहा कि राजद ने मेरे साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि वो राजद के साथ कई वर्षों से रहे हैं. लेकिन राजद ने लौरिया से एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसे जनता और कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वो चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा की उन्हें जनता का अपार समर्थन प्राप्त है. 10 साल से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी रहे. इसके बावजूद लौरिया विधानसभा में कोई विकास का काम नहीं हुआ. यहां की जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. रणकौशल प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार भारी बहुमत से जीतकर विधायक बनेंगे.
बीजेपी से विनय बिहारी हैं मैदान में
बता दें कि लौरिया विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी विनय बिहारी हैं. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी शंभू तिवारी मैदान में हैं. साथ ही राजद से बागी हुए बीएसपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है. ऐसे में महागठबंधन के प्रत्याशी शंभू तिवारी के लिए मुश्किल हो सकती है.