बेतिया(नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज जंक्शन पर बीएसएफ जवान की अचानक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जवान चुनावी ड्यूटी खत्म कर स्पेशल ट्रेन से घर लौट रहा था. तभी ट्रेन में उसकी मौत हो गई. फिलहाल, बीएसएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
मृत बीएसएफ जवान तमिलनाडु का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह बीते दो दिनों से बीमार चल रहा था. चुनावी ड्यूटी समाप्त होने के बाद कंपनी के स्पेशल ट्रेन से वह वापस लौट रहा था, तभी हादसा हुआ. ट्रेन जैसे ही नरकटियागंज पहुंची तो उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई. वह ट्रेन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
अचानक बिगड़ी तबीयत
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य जवानों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.