बेतिया: जिले के बसवरिया वार्ड नंबर 29 में एक मंदिर में मूर्ति टूटी ( Idol Broken In Temple ) हुई मिली. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेतिया पुलिस ( Bettiah Police) मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी
पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया जाम
फिलहाल बेतिया पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत करा दिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया है. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में मूर्ति टूटी हुई मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है.
'नाराज लोगों को शांत करा दिया गया है. ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है.' :- मुकुल परिमल पांडे, डीएसपी