ETV Bharat / state

दुल्हन हम ले आए चचरी पुल के सहारे... देखते रह गए गांव वाले सारे - चचरी पुल से निकली बारात

बिहार में इन दिनों कई शादियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कहीं दूल्हा, दुल्हन को गोद में उठाकर तो कहीं दुल्हन को नाव में बैठाकर विदा किया जा रहा है. वहीं बगहा जिले में भी गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से बारात निकालने से पहले एक चचरी पुल बनाया गया. देखें वीडियो...

चचरी पुल से बारात
चचरी पुल से बारात
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:14 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा (Bagaha) जिले में दूल्हे की शादी से पहले उसके घरवालों ने बारात निकालने के लिए चचरी पुल (Chachari Bridge) बनवाया. दूल्हे की शादी से पहले उसका गांव बाढ़ के पानी से घिर गया. जिसके बाद दूल्हे के पिता ने बांस का पुल बनवाया और बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: दुल्हन के सामने था सैलाब, कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने कराया पार

शादी के लिए बनाया चचरी पुल
रामनगर के चूडीहरवा गांव में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल लगातार हो रही बारिश (Monsoon In Bihar) से गांव में बाढ़ आ गई और संपर्क पथ टूट गया. ऐसे में दूल्हा बबलू का परिवार टेंशन में आ गया. लिहाजा उन्होंने विकल्प के तौर पर टूटे रास्ते पर चचरी पुल का निर्माण किया और फिर बारात निकाली.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: प्यार में पागल मामी संग भांजे ने रचाई शादी

बाइक पर की गई शादी की रस्में
बबलू के पिता पारस लाल ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. घर में नाते-रिश्तेदार भी भरे हुए थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश ने बेटे के शादी के अरमान पर पानी फेर दिया. परिजनों के मुताबिक रास्ता खराब होने की वजह से दूल्हे के परछावन और अन्य रस्में बाइक पर बैठाकर की गई.

बाइक से ससुराल पहुंचा दूल्हा
युवक की शादी बगल के ही भंगहा गांव में तय हुई थी. लेकिन चारों तरफ पानी भरा हुआ था. नतीजतन पड़ोसियों ने दूल्हे के परिजनों के साथ पहले चचरी पुल बनाया और फिर चचरी पुल पार कर दूल्हा और बाराती बाइक से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. वहीं शादी के बाद दुल्हन भी इसी चचरी पुल के सहारे अपने ससुराल आई.

बगहा: बिहार के बगहा (Bagaha) जिले में दूल्हे की शादी से पहले उसके घरवालों ने बारात निकालने के लिए चचरी पुल (Chachari Bridge) बनवाया. दूल्हे की शादी से पहले उसका गांव बाढ़ के पानी से घिर गया. जिसके बाद दूल्हे के पिता ने बांस का पुल बनवाया और बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: दुल्हन के सामने था सैलाब, कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने कराया पार

शादी के लिए बनाया चचरी पुल
रामनगर के चूडीहरवा गांव में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल लगातार हो रही बारिश (Monsoon In Bihar) से गांव में बाढ़ आ गई और संपर्क पथ टूट गया. ऐसे में दूल्हा बबलू का परिवार टेंशन में आ गया. लिहाजा उन्होंने विकल्प के तौर पर टूटे रास्ते पर चचरी पुल का निर्माण किया और फिर बारात निकाली.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: प्यार में पागल मामी संग भांजे ने रचाई शादी

बाइक पर की गई शादी की रस्में
बबलू के पिता पारस लाल ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. घर में नाते-रिश्तेदार भी भरे हुए थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश ने बेटे के शादी के अरमान पर पानी फेर दिया. परिजनों के मुताबिक रास्ता खराब होने की वजह से दूल्हे के परछावन और अन्य रस्में बाइक पर बैठाकर की गई.

बाइक से ससुराल पहुंचा दूल्हा
युवक की शादी बगल के ही भंगहा गांव में तय हुई थी. लेकिन चारों तरफ पानी भरा हुआ था. नतीजतन पड़ोसियों ने दूल्हे के परिजनों के साथ पहले चचरी पुल बनाया और फिर चचरी पुल पार कर दूल्हा और बाराती बाइक से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. वहीं शादी के बाद दुल्हन भी इसी चचरी पुल के सहारे अपने ससुराल आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.