बेतिया: जिले में गोपाल सिंह नेपाली पथ स्थित इंफोटेक में कुशल युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने छात्र- छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया. सांसद डॉ.संजय जायसवाल शुक्रवार को शिक्षक की भूमिका में नजर आए. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया.
सफलता का दिया मूल मंत्र
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण की सफलता तब साकार होती है जब इसका अभ्यास निरंतर होता रहे. साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम बदलते वैश्विक रूझानों के तर्ज पर एक परिपूर्ण और बहुपयोगी कोर्स है जो आपके सपनों को साकार करेगा.
वितरण किया गया प्रमाण-पत्र
समारोह के दौरान 300 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी सहित संस्था के निदेशक भी मौजूद रही. रेणु देवी ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है. अगर बच्चे शिक्षित रहेंगे तो भविष्य में कहीं भी जाकर नौकरी कर सकते हैं.