पश्चिम चंपारण: भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. उन्होंने लौरिया से बगहा जाने वाली सड़क पर स्थित टोल प्लाजा पर किसानों से टोल टैक्स वसूली बंद करने की मांग की है.
नरकटियागंज में सतीश चंद्र ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में बिहार की सर्वाधिक शुगर फैक्ट्री संचालित होती है. यहां के किसानों के लिए गन्ना ही एकमात्र नगदी फसल है. यह किसानों की आय का मुख्य स्रोत है. एनएच 727 (जो पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया से होते हुए बगहा जाती है) पर स्थित टोल प्लाजा पर गन्ना किसानों और अन्य किसानों से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है.
टोल टैक्स देने में असमर्थ हैं किसान
"गरीब किसान टोल टैक्स भुगतान करने में असमर्थ हैं. मजबूरी वश इन्हें टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन पहले मैं इस संबंध में पटना में ज्वाइंट सेक्रेटरी से मिला. डीएम से मेरी बात हुई. मैंने किसानों से टोल टैस्क वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है."- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
गौरतलब है कि प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर लौरिया-बगहा मुख्य सड़क पर स्थित टोल प्लाजा से गुजरते हैं. यहां किसानों को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. इसके लिए 2 दिन पहले किसानों ने टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया था.