ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, सरगना समेत 6 गिरफ्तार - Six Bike Thieves Arrested In Bettiah

Bettiah News: बेतिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह के सरगना समेत 6 बाइक चोरों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, दो मास्टर की और 6 मोबाइल जब्त की है.

बेतिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
बेतिया में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:57 PM IST

बेतिया: बिहार की बेतिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Bike Thief Gang Exposed In Bettiah) किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस बाइक चोर गिरोह की तलाश काफी दिनों से थी. दरअसल, पुलिस ने मनुआपुल थाना क्षेत्र से सबसे पहले बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. जिसे पूछताछ के क्रम में पूरे गिरोह का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लात घूसों ने जमकर की पिटाई

चोरी की तीन बाइक और मास्टर की बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह सरगना के निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र से अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से चोरी की तीन बाइक, दो मास्टर की और 6 मोबाइल बरामद किया गया. यह सभी चोर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोर मास्टर की का इस्तेमाल कर बाइक की लॉक को खोलते थे. इसके बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो जाते थे.


पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO

गिरफ्तार आरोपियों से चल रही पूछताछ: बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि पुलिस ने 6 बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को मुख्य सरगना के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है, ताकि मामले में अधिकारी जानकारी मिल सके और चोरी की बाइक रिकवर किया जा सके. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस इस बाइक चोर गिरोह की तलाश कर रही थी. इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

बेतिया: बिहार की बेतिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Bike Thief Gang Exposed In Bettiah) किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस बाइक चोर गिरोह की तलाश काफी दिनों से थी. दरअसल, पुलिस ने मनुआपुल थाना क्षेत्र से सबसे पहले बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. जिसे पूछताछ के क्रम में पूरे गिरोह का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लात घूसों ने जमकर की पिटाई

चोरी की तीन बाइक और मास्टर की बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह सरगना के निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र से अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से चोरी की तीन बाइक, दो मास्टर की और 6 मोबाइल बरामद किया गया. यह सभी चोर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोर मास्टर की का इस्तेमाल कर बाइक की लॉक को खोलते थे. इसके बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो जाते थे.


पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO

गिरफ्तार आरोपियों से चल रही पूछताछ: बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि पुलिस ने 6 बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को मुख्य सरगना के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है, ताकि मामले में अधिकारी जानकारी मिल सके और चोरी की बाइक रिकवर किया जा सके. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस इस बाइक चोर गिरोह की तलाश कर रही थी. इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.