बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में आज बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन (Bihar Police Mains Association) का चुनाव हो रहा है. जहां पुलिस विभाग के कर्मियों के माध्यम से मतदान किया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया पुलिस सुरक्षा के बीच की जा रही है. सभी कर्मी शांति व्यवस्था कायम कर मतदान करते हुए देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: चुनाव आते ही परेशान हुए इस पंचायत के लोग, साजिश रचने और अवैध वसूली का लगाया आरोप
बेतिया पुलिस लाइन में हो रहे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे और मेजर राजीव कुमार खुद निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में बेतिया से एक तरफ से बलवंत कुमार पासवान अध्यक्ष पद के लिए तथा समरेश कुमार मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ से राकेश पासवान अध्यक्ष पद के लिए और सुजीत कुमार यादव मंत्री पद के लिए खड़े हैं. मतगणना 19 सितंबर रविवार को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में गटकाने के लिए लायी गयी थी 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त
'बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव चल रहा है. पूरे अनुशासन के साथ चुनाव का कार्य कराया जा रहा है. सभी लोग शांतिपूर्ण मतदान कर रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग मेरे द्वारा लगातार की जा रही है. जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.' -मुकुल परिमल पांडे, सदर एसडीपीओ
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में मतदान करने पहुंचे पुलिसकर्मी मतदाताओं का कहना है कि कि आज मतदान करने आए हैं. जिससे जो भी अध्यक्ष व मंत्री बने, वे लोग हक की बातें को ऊपर तक पहुंचाएं. यदि कार्यों में बाधा पड़ती है, तो यूनियन ही होता है जो हमारी बातों को आगे तक पहुंचाता है और हमारी हक की लड़ाई लड़ता है.