बेतियाः बिहार के बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर राजेश हत्याकांड का खुलासा (Bettiah property dealer murder case disclosed) कर लिया गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नरकटियागंज में हुए चर्चित प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले का खुलासा करते हुए बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नरकटियागंज नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम तिवारी और प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव के सहयोगी जिम्मी उर्फ जितेंद्र भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में हत्या के मामले में निवर्तमान सरपंच गिरफ्तार
पूर्व नगर परिषद चेयरमैन भी गिरफ्तारः जिम्मी उर्फ जितेंद्र प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव का सहयोगी है. इसको भी गोली लगी थी. जब राजेश श्रीवास्तव की हत्या हुई थी तो जिमी भी उस वक्त राजेश श्रीवास्तव के साथ था और अपराधियों ने जब गोली राजेश श्रीवास्तव पर चलाई थी तो जिम्मी के पैर में गोली लगी थी. तब से जिम्मी पर पुलिस ने नजर बनाई थी और जिम्मी पुलिस के संदेह के घेरे में था.
जिम्मी पर शुरू से थी पुलिस की नजरः प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या के अगले दिन जिम्मी की साली स्मृति का शव बरामद हुआ था. उसका प्रेम प्रसंग प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव से चल रहा था. तभी से पुलिस ने जिम्मी पर नजर रखा था. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या राजनितिक, व्यवसाई कारणों से जुड़ा है.
आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद: एसपी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नरकटियागंज के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम तिवारी के साथ राजेश श्रीवास्तव का सहयोगी जिम्मी उर्फ जितेंद्र भी गिरफ्तार हुआ है. विशाल, चंदन, विवेक शुक्ला और रेयाज को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
"इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नरकटियागंज नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम तिवारी और प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव के सहयोगी जिम्मी उर्फ जितेंद्र को भी शामिल हैं"- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया