पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में बुलबुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या के मुख्य आरोपी के साथ बाइक चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बुलबुल की हत्या में जिस बाइक का इस्तेमाल हत्यारों ने किया था, उस बाइक को विकास कुमार उर्फ विकास माली चला रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें - Bettiah News: 'मेरे बेटे को चाकू गर्म कर दागा.. फिर निर्वस्त्र कर पूरे स्कूल में घुमाया', आरोपी टीचर फरार
भागने से पहले दबोचा गया : बता दें कि नगर के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र 21 मार्च 2023 को बुलबुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस कांड में पुलिस ने कांड संख्या 210/23 दर्ज किया था. कांड का वांछित अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास माली को पुलिस ने बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वह वहां से भागने की फिराक में था.
CCTV फुटेज में दिखा था आरोपी : दरअसल बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि बुलबुल हत्याकांड का वांछित अपराधी विकास कुमार बेतिया से भागने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर बस स्टैंड से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से बाइक भी बरामद हुई हैं. बुलबुल हत्याकांड में ब्लू कलर की बाइक से ही कांड के दूसरे अभियुक्त चंदन सिंह को भगाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था.
''बुलबुल हत्याकांड में पुलिस ने विकास कुमार की गिरफ्तारी की है. इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले होटल व्यवसायी विजय गुप्ता और हत्या के मुख्य आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. विकास कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसे बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है.''- महताब आलम, सदर एसडीपीओ, बेतिया