बेतिया: जिले की नरकटियागंज प्रखंड के कुंडिलपुर में पंचायत सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को रखते हुए ग्रामीणों ने कहा, मतदाता सूची में अनियमितता हुई है. धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से मांग किया कि मतदाता सूची के विखंडन में व्यापक अनियमितता कर, हम लोगों के वार्ड बदल दिए गए हैं.
मतदाता सूची में परिवार से भी अलग कर दिए गए लोग
मतदाता सूची में सुधार के लिए ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की. नए मतदाताओं को उसके परिवार के सदस्यों के साथ ही उस वार्ड में जोड़ने की भी मांग की गई. साथ ही पूर्व के इंदिरा आवास के लाभुकों को मरम्मती कार्य हेतु सहयोग राशि दिया जाए. सभी लाभुकों को बिना किसी भेदभाव के राशि का भुगतान किया जाए.
मौके पर पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, राजेश्वर राम, सुरेश पासवान, राजेंद्र राम, रमन जायसवाल, बसंत प्रसाद, इब्राहिम अंसारी, बागड़ महतो, दयानंद शर्मा, शेषनाथ साह, जिमदार महतो, नंदलाल राय, सरफूल्लाह मियां, नरेश माझी, सौरभ कुमार, अलीशेर अंसारी, भुट्टो अंसारी, गोरख राम आदि दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- आम बजट लोक-लुभावन, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला और विधानसभा चुनाव का लॉलीपॉप: प्रो. विजय कुमार मिट्ठू
मिलीभगत का लगाया आरोप
प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे दर्जनों महिला-पुरुष ने स्थानीय मुखिया व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है. प्रखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.