प. चंपारण(बेतिया): पश्चिम चंपारण जिले में किसानों के समर्थन में आज महागठबंधन ने सड़क पर मानव शृंखला बनायी. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से किसान कानून वापस लेने की मांग की. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
छावनी चौक तक बनी मानव शृंखला
बेतिया में महागठबंधन के नेताओं ने मानव शृंखला बनायी. राजद, माले, कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से लेकर छावनी चौक तक सड़क पर मानव शृंखला बनायी. कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के किसानों को महागठबंधन ने समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: बकरा पालन से युवा किसान संजय सिंह लिख रहे तकदीर की इबारत
नेताओं ने जताया विरोध
महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि किसानों के लिए लाए गए कृषि बिल एक काला कानून है. जिसका हम विरोध करते हैं. सरकार को कृषि कानून वापस लेना ही होगा. हम सभी महागठबंधन के नेता दिल्ली के किसान जो धरने पर बैठे हैं, उनका हम समर्थन करते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है, तो हमारा आंदोलन, हमारा धरना जारी रहेगा. यह सरकार किसान विरोधी है. अपने आप को किसानों की हितैषी बताने का ढो़ंग कर रही है.