ETV Bharat / state

बेतिया: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिलावासियों से की अपील- कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

बेतिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भी पहल की है. इसके तहत जिला व सत्र न्यायाधीश ने जिलेवासियों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश
जिला एवं सत्र न्यायाधीश
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:01 AM IST

बेतिया: बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में इस वैश्विक महामारी का प्रसार रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भी पहल की है. इसके तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिलेवासियों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही जिन लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश सरकार ने जारी किया है. वे लोग वैक्सिन जरूर लें और वैक्सीनेशन कराने में अधिक से अधिक लोग भाग लें.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

लोगों में जागरुकता जरूरी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि अगर लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो 2020 जैसी आपदा की पुनरावृति हो सकती है. लिहाजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से जिला के लोगों से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कराने, मास्क का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

देखें वीडियो

लगातार की जा रही है अपील
बता दें कि 2020 में भी कोरोना काल में जिला विधिक संघ प्राधिकार ने कोरोना में आगे बढ़कर लोगों को मदद की थी. कोरोना के दूसरे फेज को लेकर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना को रोका जा सके.

बेतिया: बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में इस वैश्विक महामारी का प्रसार रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भी पहल की है. इसके तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिलेवासियों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही जिन लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश सरकार ने जारी किया है. वे लोग वैक्सिन जरूर लें और वैक्सीनेशन कराने में अधिक से अधिक लोग भाग लें.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

लोगों में जागरुकता जरूरी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि अगर लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो 2020 जैसी आपदा की पुनरावृति हो सकती है. लिहाजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से जिला के लोगों से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कराने, मास्क का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

देखें वीडियो

लगातार की जा रही है अपील
बता दें कि 2020 में भी कोरोना काल में जिला विधिक संघ प्राधिकार ने कोरोना में आगे बढ़कर लोगों को मदद की थी. कोरोना के दूसरे फेज को लेकर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना को रोका जा सके.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.