बेतिया: जिले की बेटी हर्षिता प्रिया मिस बिहार चुनी गई हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2 फरवरी 2021 को मिस इंडिया आईकॉन प्रतियोगिता आयोजित हुआ था. जिसमें 8 राज्यों की 45 मॉडल लड़कियों ने भाग लिया. जिसमें बेतिया की रहने वाली हर्षिता प्रिया मिस बिहार चुनी गई है.
बेतिया के माइकल कॉलोनी बसवरिया की रहने वाली हर्षिता प्रिया बेतिया के एजी मिशन स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा है. हर्षिता प्रिया के पिता राजेश कुमार की एक छोटी सी साइकिल बनाने की दुकान था. लेकिन अब अतिक्रमण में टूट चुका है. अब वह बेरोजगार है. एक छोटे से परिवार से आने वाली हर्षिता प्रिया के सपने बड़े हैं. वह मिस बिहार चुनी गई हैं. वह इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: चमोली में टूटा ग्लेशियर तो बिहार में सरकार हुई अलर्ट, घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख
हर्षिता प्रिया का कहना है कि वह मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं. उनके परिवार का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है. हर्षिता प्रिया के पिता, मां, बहन, भाई सबका सहयोग मिल रहा है और वह एक जुनून के तहत काम कर रही हैं. उनका सपना है कि वह अपने परिवार का नाम रोशन करें.