बेतिया: बेतिया के इंद्रा चौक के एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर प्रमोद कुमार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में डॉक्टर साहब एक बच्चे की बोली लगाते पाए गए थे. पहले भी ये डॉक्टर एक बच्चे को बेच चुका था. वायरल वीडियो में डॉक्टर ने खुद इस बात की तस्दीक की थी. अब इस मामले में क्लीनिक को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं कार्रवाई होने के बाद से डॉ. प्रमोद कुमार फरार हो चुके हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पढ़ें- Bettiah Child trafficking Case: बेतिया में डॉक्टर ही कर रहा शिशु तस्करी! VIDEO वायरल
नीतू सर्जिकेयर क्लीनिक सील: दरअसल शहीद चौक स्थित नीतू सर्जिकेयर क्लीनिक में डॉक्टर प्रमोद कुमार द्वारा नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त करते वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज मेडिकल टीम और जिला के अधिकारियों ने क्लीनिक में पहुंचकर क्लीनिक को सील कर दिया है और फरार डॉ. प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
नवजात की खरीद-फरोख्त का मामला: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनु प्रियदर्शी और बेतिया अंचलाधिकारी मोहित राज के नेतृत्व में क्लीनिक को सील किया गया. इस दौरान अंचल के पदाधिकारी, नगर थाना की पुलिस बल मौजूद रहे. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनु प्रियदर्शी ने बताया कि नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त करते डॉक्टर के द्वारा कोई सबूत हाथ नहीं लगा.
"एसडीएम के आदेश पर सील किया गया है. मैंने जांच नहीं की है. सील करने का काम पूरा हो गया है."- मोहित राज, अंचलाधिकारी, बेतिया
"कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नहीं है. जिसको लेकर क्लीनिक को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी."- मनु प्रियदर्शी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
हैवान डॉक्टर की ऐसे खुली पोल: वायरल वीडियो में डॉक्टर अपने कारनामों का खुद ही बखान करते सुना और देखा गया था. वीडियो में देखा गया था कि डॉक्टर के सामने बैठा शख्स अधीर होकर बोलता है कि लड़का ठीक तो है न? तो डॉक्टर तुरंत ही उसका उत्तर मोबाइल निकालते हुए देता है, कहता है कि 'लड़का बिल्कुल एकदम स्वस्थ है. पैदा होते ही ढाई किलो का था. बच्चा एकदम नॉर्मल है. सामान्य बच्चों की तरह है. कल रात ही जन्म लिया है. इसकी कीमत चार लाख रुपए है.'