ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर: सभी सरकारी विद्यालयों से जमीन का मांगा गया ब्यौरा - covid guideline

सभी विद्यालयों के जमीन के ब्यौरे की मांग भी की गई है. इसमें किस विद्यालय के पास कितनी जमीन है, उसका खाता, खेसरा और रकबा के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:21 PM IST

पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले के वाल्मीकिनगर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण भवन के सभागार में शुक्रवार को बीईओ सियाराम सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय संबंधित सभी मद की उपयोगिता को 24 घंटे के अंदर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये. इसमें 2016 से 2020 तक विद्यालय के विकास, छात्रवृति, पोषक, परिभ्रमण, न्याय आदि मद की उपयोगिता शामिल है.

विद्यालय की जमीन का मांगा गया ब्यौरा
बीईओ ने बताया कि चेतावनी दी गई है कि जो प्रधानाध्यापक समय से मद की उपयोगिता जमा नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी विद्यालयों के जमीन के ब्यौरे की मांग भी की गई. इसमें किस विद्यालय के पास कितनी जमीन है, उसके खाते, खेसरा व रकबा के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विद्यालय का संचालन कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से करने का निर्देश दिया गया.

6 विद्यालय की होगी वायरिंग
बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापक को हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि सभी शिक्षक विद्यालय में ससमय उपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों शिक्षकों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिले से आये जेई राजू कुमार रजत ने बताया कि विद्यालयों में बिजली की वायरिंग कराने के लिए राशि की आवंटित की गई है. उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय नैनहा, भरपटीया चंकुहवा, मंझरिया, परसौनी व भैसाहिया में प्रति विद्यालय 76500 रुपये आवंटित की गई है. इस राशि का उपयोग जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया.

पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले के वाल्मीकिनगर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण भवन के सभागार में शुक्रवार को बीईओ सियाराम सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय संबंधित सभी मद की उपयोगिता को 24 घंटे के अंदर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये. इसमें 2016 से 2020 तक विद्यालय के विकास, छात्रवृति, पोषक, परिभ्रमण, न्याय आदि मद की उपयोगिता शामिल है.

विद्यालय की जमीन का मांगा गया ब्यौरा
बीईओ ने बताया कि चेतावनी दी गई है कि जो प्रधानाध्यापक समय से मद की उपयोगिता जमा नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी विद्यालयों के जमीन के ब्यौरे की मांग भी की गई. इसमें किस विद्यालय के पास कितनी जमीन है, उसके खाते, खेसरा व रकबा के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विद्यालय का संचालन कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से करने का निर्देश दिया गया.

6 विद्यालय की होगी वायरिंग
बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापक को हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि सभी शिक्षक विद्यालय में ससमय उपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों शिक्षकों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिले से आये जेई राजू कुमार रजत ने बताया कि विद्यालयों में बिजली की वायरिंग कराने के लिए राशि की आवंटित की गई है. उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय नैनहा, भरपटीया चंकुहवा, मंझरिया, परसौनी व भैसाहिया में प्रति विद्यालय 76500 रुपये आवंटित की गई है. इस राशि का उपयोग जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.