बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में राशि नहीं होने से नल-जल योजना लंबित होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. जिसके बाद विभाग ने बीडीओ को जांच का आदेश दिया. हालांकि बीडीओ ने जांच के लिए बीपीआरओ को भेजा है.
अधर में लटकी योजना
जांच में गई टीम ने वार्ड संख्या चार में घर-घर जाकर पूछताछ की. इस दौरान 95 घरों में कनेक्शन को लेकर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है. बोरिंग भी किया जा चुका है. लेकिन राशि नहीं होने के कारण योजना अधर में लटकी हुई है. हालांकि बीपीआरओ पंकज कुमार, प्रभारी पंचायत सचिव दिनेश पांडेय और कार्यपालक सहायक संजय कुमार ने वार्ड के प्रत्येक घरों में जाकर पूछताछ की.
क्या कहते हैं वार्ड प्रतिनिधि
वार्ड प्रतिनिधि बिहारी सिंह ने बताया कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. बीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपने की बात कही है. वार्ड संख्या चार के लंबित योजना के बारे में बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जांच के लिए बीपीआरओ को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद योजना को पूर्ण किया जाएगा.