बेतिया: जिले के नरकटियागंज में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड कार्यालय में सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में चर्चा की गई.
चुनाव की तैयारियां हुई तेज
बीडीओ ने नरकटियागंज विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में संबंधित मतदान केंद्रों और संबंधित गांव के समस्याओं को बीडीओ से अवगत कराया. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिससे कि वोटरों को किसी तरह की समस्या से जूझना न पड़े.
पश्चिम चंपारण में इस बार चुनाव खास
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, 9 विधानसभा सीट वाले पश्चिम चंपारण में इस बार चुनाव खास है. विधानसभा के साथ लोकसभा के प्रतिद्वंद्वी भी टकराएंगे. 6 सीट वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में विधानसभा के साथ-साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. इसे लेकर सभी पार्टियों के अंदर गहमागहमी दिख रही है.