बेतियाः जिले में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सख्त हो गया है. इसी को लेकर नरकटियागंज में मास्क जांच अभियान के चलाया गया. जहां बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, बीडीओ ने बीती रात मास्क जांच अभियान चलाया. जहां बीडीओ ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले राहगीरों और दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त, कार्यपालक दंडाधिकारी रीता कुमारी, नगर प्रबंधक और थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे.
बीडीओ ने 21 लोगों का काटा चालान
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 21 लोगों का चलान काटा गया. जिसमें 1050 रुपये की कुल धनराशि की वसूली की गई. हालांकि कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.