बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में नगर थाना की पुलिस लॉकडाउन को लेकर काफी सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में दो पहिया और चार पहिया वाहन से बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला. 33 वाहन चालकों से 16 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई.
यह भी पढ़ें- Banka: Lockdown का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूले 56 लाख रुपये
मास्क के लिए रोको टोको अभियान
पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से सड़क पर बेवजह घूमने वालो में हड़कंप मचा रहा. बिना मास्क पहने निकले लोगों के लिए पुलिस ने रोको टोको अभियान चलाया. बगैर मास्क वालों से जुर्माना भी वसूला गया. बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर बगैर मास्क के घूमने निकल जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है.
"तमाम प्रयासों के बाद भी लोग बेवजह सड़क पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका नतीजा है कि लोगों के साथ अब सख्ती से पेश आना पड़ रहा है."- आनंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बगहा नगर थाना