पश्चिमी चंपारणः कोरोना काल में कई जनप्रतिनिधियों के गायब रहने की खबरे आई हैं. लेकिन इन सब के बीच बगहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह ने अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए नजीर पेश की है. उन्होंने कोरोना काल में विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में मुहिम के तहत सैनिटाइज़ का काम करवाया है और जरूरतमंद लोगों तक साबुन व मास्क तक की उपलब्धता कराई है.
इसे भी पढ़ेंः राहत की खबर: बिहार के इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई नील, पढ़ें पूरी खबर
सभी पंचायतों को करवाया सैनिटाइज
बगहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह इन दिनों लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर मुहिम चला रहे हैं और लोगों से टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. भाजपा विधायक ने आपदा की इस घड़ी में कभी भी क्षेत्र से नाता नहीं तोड़ा और एक कार्यकर्ता की तरह लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच उनकी सहायता के लिए डटे रहे हैं. उनके नेतृत्व में विधानसभा के सभी 29 पंचायतों के सभी टोले-मुहल्लों को सैनिटाइज कराया गया है.
विधायक बनने के बाद भी है कार्यकर्ता वाला जज्बा
विधायक राम सिंह कहते हैं कि तकरीबन 4 दशकों से उन्होंने पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया है. वे कहते हैं कि विधायक बनने के बाद उनके अंदर वहीं जज्बा कायम है. वे बताते हैं कि तकरीबन एक महीने के प्रयास के बाद सभी 29 पंचायतों के गांवों को सैनिटाइज किया जा सका है.