समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर से बीजेपी विधायक राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. विधायक ने संत रविदास कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि, "जो भी आवास योजना में पैसे की मांग करे, उसे जूते से मारकर ठीक किया जाना चाहिए." उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बना हुआ है.
कानून हाथ में लेने की देने लगे सीख : राजेश कुमार सिंह ने यह भी कहा कि, इस तरह की सख्ती बाबा भीमराव अंबेडकर और संत रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि उनके जीवन के सिद्धांतों और मार्गदर्शन के अनुसार ही इस तरह के भ्रष्टाचार को खत्म किया जाना चाहिए.
ये कैसी सजा? : यह बयान उस समय आया है जब जिले में इसी तरह के विवादित बयानों की चर्चा जोरों पर है. कुछ दिन पहले विभूतिपुर से विधायक अजय कुमार ने भी एक कार्यक्रम में घूस लेने वाले अधिकारियों को सजा देने की बात की थी.
विवादित बयानों की बाढ़ : उन्होंने कहा था कि, "झंडे में मोटा-मोटा डंडा रखें और जब सरकारी कार्यालय में घूस मांगे तो उसी डंडे से पिटाई कर दें." इसके अलावा शिक्षक नेता से विधान पार्षद बने बंशीधर ब्रजवासी ने भी अधिकारियों और कर्मचारियों को जूता मारने की बात कहकर विवाद को और बढ़ा दिया था.
विधिसम्मत करें कार्रवाई : घूसखोरी रोकने के लिए सरकारी स्तर पर कई फोरम बने हैं. विधिसम्मत उन संस्थाओं का इस्तेमाल घूसखोरी के खिलाफ करना चाहिए न कि जूते से मारकर कानून को हाथ में लेना चाहिए. जिम्मेदार पद पर होते हुए उन्होंने जनता को गमुराह करने वाला बयान दिया है जो किसी भी हद तक ठीक नहीं कहा जा सकता. क्योंकि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी के पास नहीं है. हालांकि विधायक राजेश कुमार ने बयान देकर अपने लिए ताली जरूर बजवा ली.
ये भी पढ़ें-